यातायात नियमों का पालन कर जिंदगी सुरक्षित बनाइये।।।

यातायात नियमों का पालन

हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी। 
नियमों की अनदेखी कर सड़क पर दौड़ रहे स्कूली वैन और ओवर लोडेड वाहनों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा एमडीएस स्कूल के पास स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 15 वाहनों का चालान किया गया एवं 4 वाहन स्वामियों पर विभिन्न अभियोगों में सीज भी किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यवाही के दौरान 2 वाहन चालक मोबाइल पर बात करते हुए  पाए गए । जिनका चालान काटते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।


मौके पर मौजूद एसडीएम सदर देवेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाने, हेलमेट का प्रयोग करने के साथ ही स्कूल वैन संचालकों द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के साथ प्रमुख मार्गो पर अभियान चला रखा है। एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा का कहना है कि ग्रामीणों क्षेत्रों से अक्सर सूचना मिलती है कि कमर्शियल वाहनों पर क्षमता से अधिक लोगों को बिठाया जाता है इसके लिए ग्रामीण मोटर मार्गो पर ओवरलोड वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है।


इसके लिए जिले की गंगा-घाटी एवं यमुनाघाटी में चैकिंग अभियान चलाया जाता है, जो आगे भी जारी रहेगा।।  एसओ कोतवाली महादेव उनियाल ने बताया कि एसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर बिना हैलमेट वालों के विरुद्ध एवं ओवरलोड वाहनों पर एमवी एक्ट में चालान किया जाता है। साथ ही स्कूली वाहनों को भी समय समय पर चैकिंग किया जाता है।।।। बताते चलें कि ट्रैफिक सेंस यानि यातायात नियमों की जानकारी हमें काफी हद तक सड़क पर सुरक्षा उपलब्ध कराती है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से या गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण अक्सर हादसों का शिकार होना पड़ता है, जिससे कई बार जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें और वाहन चलाते समय उनका पालन कर सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने में सहयोग दें।


जब हम घर से बाहर सड़क पर निकलते हैं तो अक्सर देखते हैं कि कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को तेज स्पीड से दौड़ाने के साथ ही यातायात नियमों का खुला उल्लंघन करते हैं। इनमें दोपहिया या चौपहिया वाहन हो या इससे बड़ा वाहन ही क्यों न हो। गलत दिशा से ओवरटेक करना, जाम के दौरान दूसरे साइड से आगे पहुंचकर वाहनों के आमने-सामने फंसकर जाम की समस्या को और अधिक विकराल रूप देने से नहीं चूकते। वाहन चलाते समय अक्सर मोबाइल पर बात करना, हेलमेट न लगाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाकर चलना, शराब पीकर ड्राइव करना, ट्रैफिक सिगनलों की अनदेखी करना ऐसे तमाम कार्य हम वाहन चलाते समय करते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। 


हादसों में वाहन चालक के साथ ही राहगीर या दूसरे वाहनों को नुकसान पहुंचता है और कभी-कभी तो लोग जिन्दगी से भी हाथ धो बैठते हैं। अगर हम सभी यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखते हुए रोड पर ड्राइव करते समय नियम का पालन करें तो काफी हद तक हादसों को टाला जा सकता है। यानि हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इसके लिए जरूरी है हम सभी ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूकता फैलाएं और खुद भी सचेत रहें, क्योंकि इसमें किसी और का नहीं, हम सबका फायदा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇