मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाने का स्वागत- जि0प0 अध्यक्ष लक्ष्मी राणा

रूद्रप्रयाग- धारा 370 व 35ए हटाने के समर्थन में जि0प0 अध्यक्ष लक्ष्मी राणा! 
 लक्ष्मी राणा
जि0प0 अध्यक्ष लक्ष्मी राणा
भूपेन्द्र भण्डारी /रूद्रप्रयाग। 
देश में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भले ही जम्मू-कश्मीर सें मोदी सरकार द्वारा हटाई गई धारा 370 और 35ए के विरोध में खड़ी है लेकिन कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी लाईन से हट मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 और 35ए का समर्थन कर रहे हैं इसी कड़ी में उत्तराखण्ड़ से नया नाम जुड़ा है कांग्रेस नेत्री और रूद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा का। 


रूद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ट कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए का स्वागत किया है, लक्ष्मी राणा का कहना है कि ये एक एतिहासिक फैसला मोदी सरकार ने लिया है, ये देशहित में लिया गया फैसला है, जिसकी जनता लम्बे वर्षो से प्रतिक्षा कर रही थी, इसलिए वह भी इसका समर्थन करती हैं, सरकार की जन विरोधी नितियों का विरोध उनके द्वारा किया जाता है लेकिन देशहित में लिए गये फैसले का स्वागत होना चाहिए। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇