देखिए- श्रीनगर गढ़वाल में मौत का लाइव वीडियो!
भूपेंद्र भण्डारी।
श्रीनगर गढ़वाल। बीती रात से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से आफत टूट पड़ी हैं, कहीं लोगों की नदी नालों की चपेट में आने से लापता होने की खबरे आ रही हैं तो कहीं नदी नाले लोगो के घरों तक पहुच गए हैं, लेकिन सबसे चौकाने वाला वीडियो श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है, जिसे मौत का लाइव वीडियो कहें तो गलत नही होगा। देखिए वीडियो-
देखें वीडियो- अलकनंदा में बहा युवक।
जानकारी के अनुसार ये युवक अपने दुपहिया वाहन में श्रीनगर डेम साइड के पास से गुजर रहा था कि अचानक बद्री केदार हाई वे का पुस्ता टूट गया, ओर युवक सीधे उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरा, युवक जब नदी के किनारे फंसा हुआ था तो कुछ लोग सड़क से वीडियो भी बना रहे थे, ओर लगातार युवक को बचाने की गुहार लगा रहे थे, इस बीच सड़क से भूस्खलन जारी रहा और अचानक युवक अलकनंदा की तेज धारा में बह गया। पूरी घटना दिल दहला देने वाली है इससे ये अंदाजा लगाना बड़ा आसान है उत्तराखंड में किस तरह के हालात बरसात में बने हुए हैं।