हरिद्वार देहरादून मार्ग पर चलती गाड़ी में लगी आग, एक घायल

हरिद्वार देहरादून मार्ग पर चलती गाड़ी में लगी आग, एक घायल
 धू धूकर जलती कार
फोटो-हरिद्वार देहरादून मार्ग पर धू धूकर जलती कार। 
महेश पंवार/रायवाला। 
हरिद्वार से मंसूरी जा रही एक कार में अचानक आग लग गयी। घटना हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के पास की है। समय रहते कार सवार तो उतर गए लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे में एक युवक झुलस गया जिसको 108 की मदद उपचार कराया गया। 


घटना हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली तिराहे के पास की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हरियाणा से आए दो पर्यटक अपनी कार संख्या एचआर 36पी 8659 से हरिद्वार से मसूरी के लिए निकले। जैसे ही कार नेपाली तिराहे को पार कर देहरादून की ओर चली कुछ ही दूर कार से धुंआ निकलने लगा। कार से धुंआ निकलता देख कार में सवार दोनों युवक बाहर निकल गए। इसी दौरान एक युवक ने कार का बोनट खोलकर बैटरी की तार को अलग करने का प्रयास किया। 


कार का बोनट खोलते ही उसमें से निकली आग से युवक झुलस गया। वहीं सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से घायल युवक का उपचार कराया। कार में लगी आग पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मगर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कार में हरियाणा निवासी शिव कुमार व मीनू कुमार सवार थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇