हरीश थपलियाल।
उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मासिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनने के साथ ही जिले में अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने जुलाई माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया।
सोमवार को ज्ञानसू पुलिस लाइन में आयोजित मासिक सम्मेलन में एसपी भट्ट ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं । क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थानों में लंबित अपराध के मामलों की विवेचना की समीक्षा करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान तेज करने तथा सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाने को कहा। जुलाई में उत्कृष्ट कार्यों के लिए थानाध्यक्ष मोरी केदार सिह चौहान, चौकी प्रभारी भटवाड़ी, बाजार चौकी अश्विनी बलूनी, मनीषा नेगी, एसआई गिरीश बडोनी, पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल सुधीर डंगवाल, नरेश सिंह, पंचम सिंह,राजेश राणा को मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार एवं श्रीधर बडोला, समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
