रुद्रप्रयाग: सड़क में पलटी बस! चालक घायल...

रुद्रप्रयाग: सड़क में पलटी बस! चालक घायल... 
पलटी बस
फोटो- सोनप्रयाग में सड़क में पलटी बस। 
राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग। 
रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में चालक घायल हो गया जिसका सोनप्रयाग अस्पताल में ईलाज चल रहा है। 

घटना आज दोपहर की है,  सूचना के अनुसार चालक बस संख्या यूके14पीए 0227 को सोनप्रयाग से देवधाम होटल ले जा रहा था, कि त्रिजुगीनारायण मोड़ के पास बस अचानक अनियत्रित होकर सड़क में ही पलट गयी, हादसे में चालक घायल हो गया। गनीमत ये रही कि 27 सीटर बस में चालक अकेला था।
घायल चालक।
फोटो- घायल चालक। 
चालक का नाम उमर हपाद पुत्र इरशाद है जो कि जिसदरपुर लक्सर थाना-कनखल हरिद्वार का निवासी है, चालक को सोनप्रयाग सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, डॉक्टर के अनुसार चालक की स्थिति सामान्य है इसलिए रैफर नही किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇