स्मैक तस्करी में दो गिरफ्तार, 16 ग्राम स्मैक बरामद
![]() |
| फोटो-स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपित। |
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करों ने पुलिस को बताया है कि बरेली से सस्ते दामो में स्मैक खरीदकर लाते थे और अधिक दामो में रुड़की और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर ने बताया कि दो युवक सती मोहल्ला में शमशान घाट के पास तिराहे पर खड़े है जिनके पास काफी मात्रा में स्मैक है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर।दोनों युवकों के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है । जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों की पहचान उस्मान और शोएब निवासी माहिग्राम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शोएब के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है।
