बहला-फुसलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
महेश पंवार/रायवाला।
हरिपुरकलां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
मामला हरिपुरकलां क्षेत्र का है जहां एक युवक ने 13 साल की एक किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की। युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। हरिपुरकलां निवासी ने एक युवक ने रायवाला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोजाना की तरह अपने काम पर चला गया। इस बीच पड़ोस में रहने वाले युवक सोनू ने उसकी नाबालिग बेटी को मोबाइल दिलाने का लालच दिया और उसे अपने घर ले गया।
जहां सोनू ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पिता के अनुसार कई दिनों से सोनू उसकी बेटी को बुरी नजरों से देख रहा था। सोनू पर शक होने के चलते पिता ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी जिसके चलते जब सोने नाबालिग को अपने घर ले गया उसने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोनू के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
