नियमित टीकाकरण में शामिल हुई रोटा वायरस वैक्सीन
![]() |
| फोटो -बच्चों को रोटावायरस वैक्सीन पिलातीं एएनएम अंजलि। |
महेश पंवार/रायवाला।
डायरिया व निमोनिया जैसी घातक बीमारियों से बच्चों को बचाने वाली रोटावायरस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल कर दिया गया है। रायवाला, प्रतीतनगर, खांडगांव और हरिपुरकलां स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में पहले दिन 20 बच्चों को रोटावायरस के टीके लगाए गए।
बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने वाली रोटावायरस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल कर दिया गया है। बुधवार से इसकी शुरूआत कर दी गयी है। स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतीतनगर की एएनएम स्वास्थ्य कर्मी अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटावायरस के संक्रमण से बच्चे दस्त जैसी घातक बीमारी का शिकार हो जाते है।यह इसकी वजह से बच्चों की सबसे अधिक मौत के मामले सामने आते रहे है। उन्होने बताया कि अब तक यह निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध हो पाती थी लेकिन अब सरकार की तरफ से इसे नियमित टीकाकरण में शामिल कर दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण सत्र के साथ इसका टीका भी लगाया जाएगा। रायवाला क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा शुरू कर दी गयी है। उन्होने बताया कि यह वैक्सीन पोलियो ड्रॉप की तरह से ही बच्चों को पिलाई जाएगी। सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ अगस्त को बच्चों को एल्बेंडाजोल पिलायी जाएगी। यदि कोई बच्चा दवा खाने से छूट जाता है तो उन्हें 16 अगस्त को मॉपअप दिवस पर दवा पिलायी जाएगी। इस दौरान 20 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस कार्य में बीना बंगवाल, सुमन, दीवान सिंह चोहान आदि मौजूद रहे।
