शराब तस्करी के आरोप में एक महिला और एक युवक गिरफ्तार
महेश पंवार/ रायवाला।
रायवाला पुलिस ने शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक गिरफ्तार क्या है पुलिस ने दोनों के पास से 50-50 पव्वे बरामद किए हैं पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने शराब तस्करी के दो अलग अलग मामलों में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह द्वारा गठित टीम ने हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर पाम रेस्टोरेंट रायवाला के पास से पवन बाल्मीकि पुत्र वीरेंद्र बाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश को 50 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा पुलिस ने शराब तस्करी में उपयोग की जा रही स्कूटी संख्या यूके 14एफ1197 को सीज करते हुए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है वही दूसरी ओर पुलिस ने सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग के दौरान राजबाला पत्नी दोजीराम निवासी बनखंडी ऋषिकेश को 50 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
