रायवालाः कहीं सड़कें टूटी तो कहीं घरों में भरा बारिश का पानी

रायवालाः कहीं सड़कें टूटी तो कहीं घरों में भरा बारिश का पानी 
परेशानियां झेलकर स्कूल जाते बच्चे।
फोटो -वैदिक नगर में जलभराव के बाद परेशानियां झेलकर स्कूल जाते बच्चे। 
महेश पंवार/रायवाला।
मूसलाधार बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। कहीं सड़के क्षतिग्रस्त हुईं तो कहीं लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। वैदिक नगर रायवाला में आधा दर्जन लोगों के घरों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न हो जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगलवार सुबह तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रायवाला के वैदिक नगर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया। लोगों ने रात जागकर गुजारी। घरों में पानी घुस जाने से खाद्य सामग्री सहित टीवी फ्रिज आदि सामान भी पानी में डूब गए। बड़ी मशक्क्त के बाद लोगों ने अपने घरों के सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लोग घरों में घुसे पानी को बाल्टियों से निकालते नजर आए। 

इतना ही नही वैदिक नगर गांव पूरी तरह से पानी में डूब गयी जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कें तो बना दी गयी मगर पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जिसके चलते हैं अब बरसात का पानी उनके घरों में घुस रहा है। मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद ग्रामीण दयाराम कश्यप, रेखा देवी ग्रामीण, सुमन देवी और पहल सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के घर जलमग्न हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की निकासी का समाधान करने की मांग की है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇