भारी बारीश से पानी-पानी केदारघाटी! कहीं खतरे में मकान तो कही स्कूलों पर मड़राया खतरा..

भारी बारीश से पानी-पानी केदारघाटी! कहीं खतरे में मकान तो कही स्कूलों पर मड़राया खतरा..
 स्कूलों पर मड़राया खतरा
भारी बारीश से पानी-पानी केदारघाटी!
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ। 
मौसम विभाग की भविष्यवाणी आज सच साबित हुई और रूद्रप्रयाग के केदारघाटी में भारी बारिश से काफी नुकसान की खबरें हैं, केदारघाटी में कहीं लोगों के मकान भूस्खलन से संकट में आ गये तो कहीं सरकारी स्कूलों पर ही खतरा मड़राने लगा है, तो वही सड़कों का भी भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बूरा हाल है। 

सबसे पहले केदारघाटी की बात करते हैं आज केदारनाथ घाटी में हुई भारी बारिश से ऊखीमठ ब्लॉक के परखण्डी गांव के राकेश लाल पुत्र गबरु लाल की मकान के आगे पुस्ता गिरने से मकान खतरें की जद में आ गया, मकान में भी बड़ी बडी दरारे पड़ने के कारण राकेश लाल को अब टेंट पर रहना पड़ रहा है। तहसीलदार जयबीर राम बधाणी ने बताया कि मकान का आगे का पुस्ता टूटने से मकान में जाने का रास्ता नही है। जिससे तहसील ऊखीमठ द्वारा राकेश लाल को टेन्ट की व्यवस्था की गई है। नुकसान के आंकलन के बाद पीड़ित को मुआवजा दिया जायेगा। वही ग्राम सभा उषाणा में भारी बारिश से सोमवार रात के समय बज्रपात होने की सूचना है, और प्राथमिक विघालय उषाणा का भवन के भूस्खलन से विघालय में खतरे में आ गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊखीमठ रवि कुमार ने बताया कि उषाणा में बज्रपात होने से प्राथमिक विघालय उषाणा के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है, पूरे मामले में उच्च अधिकारियो को जल्द इसकी रिर्पोट भेजी जायेगी। 

भारी बारीश से पानी-पानी केदारघाटी!
भारी बारीश से पानी-पानी केदारघाटी! कहीं खतरे में मकान तो कही स्कूलों पर मड़राया खतरा
वहीं प्रधान उषाणा लखमा देवी ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कों की हालत भी खराब हो गयी है, आम जनमानस को जान जोखिम में डालकर सड़कों में चलने को मजबूर है, ALL WEATHER ROAD के लेकर गांव तक सडकों तक में भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, वही कई गांवों में सड़क टूटने से पैदल ही गणतव्य तक पहुचने के लिए लोग मजबूर हैं। 


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇