टिहरी में स्कूल वेन दुर्घटनाग्रस्त! 9 बच्चों की मौत 10 घायल...
टिहरी। टिहरी से एक दुखद खबर आ रही हैं, बच्चो को स्कूल ले जा रही एक स्कूल बेन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, सूचना मिल रही है कि हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि 10 बच्चे घायल बताये जा रहे हैं।
लगभग 7:45 बजे जनपद टिहरी के प्रतापनगर तहसील के कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैक्स कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है, हादसे में 09 बच्चों की मौत हो गई,जबकि दस बच्चे घायल हुए , घायलों को मदन नेगी अस्पताल में भर्ती कराया गया,सभी बच्चे एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के हैं । जिनमे सभी 10 बच्चों की हालात गम्भीर है, 04 बच्चों को अति गम्भीर अवस्था मे होने पर एयर लिप्ट किया गया ,घटना की सूचना पर SDRF टीम मौके को रवाना हुई, सभी घायलों को सड़क मार्ग में लाया गया, एवम घटना स्थल पर अतिरिक्त सर्चिंग भी की गई।
लगभग 7:45 बजे जनपद टिहरी के प्रतापनगर तहसील के कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैक्स कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है, हादसे में 09 बच्चों की मौत हो गई,जबकि दस बच्चे घायल हुए , घायलों को मदन नेगी अस्पताल में भर्ती कराया गया,सभी बच्चे एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के हैं । जिनमे सभी 10 बच्चों की हालात गम्भीर है, 04 बच्चों को अति गम्भीर अवस्था मे होने पर एयर लिप्ट किया गया ,घटना की सूचना पर SDRF टीम मौके को रवाना हुई, सभी घायलों को सड़क मार्ग में लाया गया, एवम घटना स्थल पर अतिरिक्त सर्चिंग भी की गई।
पूरी घटना आज सुबह की बताई जा रही है, सूचना के अनुसार लमगांव के पास कंगसाली में ये दुघर्टना घटी है, जहां आज सुबह एक स्कूल वेन बच्चो को स्कूल ले जा रही थी, जो कि लमगांव के पास कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, घटना में 9 बच्चो की मौत व 10 बच्चे घायल बताये जा रहे हैं।
