हाई मेरी बेरोजगारी:- नरेन्द्रनगऱ मे हो रही होमगार्ड भर्ती में पढे लिखे बेरोजगारों की फौज . . .

हाई मेरी बेरोजगारी:- नरेन्द्रनगऱ मे हो रही होमगार्ड भर्ती में पढे लिखे बेरोजगारों की फौज . . .
नरेन्द्रनगऱ मे हो रही होमगार्ड भर्ती
नरेन्द्रनगऱ मे हो रही होमगार्ड भर्ती
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर। 
टिहरी जिले की नरेन्द्रनगर में हो रही होमगार्ड भर्ती में होमगार्ड के लिए भले ही 8वीं पास शैक्षिक योग्यता हो लेकिन बेरोजगारी का आलम यह है कि अच्छे खासे पढे लिखे बेरोजगार युवा भी बेरोजगारी के इस दौर में रोजगार के लिए दर-दर भटकने के बाद अब थकहार कर अपने सपनों को चकनाचूर कर होमगार्ड भर्ती में पहुचे है, होमगार्ड की शारीरिक में उत्र्तीण होने के बाद अब आज नरेन्द्रनगर में 350 यूवाओं ने लिखित परीक्षा दी। 
हमारी खबरों को फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को खोल लाईक करें-->-

होमगार्ड के लिए भले ही 8वीं पास शैक्षिक योग्यता हो लेकिन लिखित परीक्षा में बैठे 350 यूवाओं में ऐसा कोई नही था जो हाईस्कूल/12वीं उत्तीर्ण न हो, यही नही 13 ऐसे यूवा भी भर्ती में सम्मलित हुए जो पोस्ट ग्रेजुएट पास हैं, वही 45 यूवा बीए ग्रेजुएट पास हैं जबकि भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठे 9 यूवा बीएससी पास हैं, ऐसे में अनुमान लगा लिजिए कि वर्तमान हालात में बेरोजगारी का क्या आलम है। 


होमगार्ड भर्ती
नरेन्द्रनगऱ मे हो रही होमगार्ड भर्ती
जिले में होमगार्ड के 65 पदों के लिए भर्ती निकली थी जिसके लिए 1150 यूवाओं ने आवेदन किया है, 1150 आवदेकों में से 350 युवक शारीरिक परीक्षा उर्तीण कर चुके हैं जिसके बाद आज यहां स्थित पुलिस प्रशिक्षण मैदान में जिलेभर से आए 350 युवाओं ने लिखित परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान पूरी व्यवस्था चैक चैबंद करने की दृष्टि से उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर प्रमोद शाह तथा होमगार्ड के जिला कमांडेंट डॉ राहुल सचान परीक्षार्थियों पर पैनी नजर बनाए रखी। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। जिला कमांडेंट डा० राहुल सचान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में होमगार्ड्स के 65 पद रिक्त हैं जिन पर तैनाती के लिए 21 से 28 अगस्त तक शारीरिक से लेकर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया था, उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी विज्ञप्ति एक नहीं बल्कि दो बार समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई।


टिहरी जिले में 1150 युवाओं ने परीक्षा फार्म भरे थे, शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 350 युवाओं ने आज लिखित परीक्षा दी है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा  परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद जिले में रिक्त पड़े होमगार्ड के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇