रायवाला पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा..
महेश पंवार/रायवाला।
पुलिस ने रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तीनों युवकों के पास से चोरी किए हुए आभूषण और नकदी भी बरामद की है पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को सीज करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीओध् रायवाला पुलिस ने छिद्दरवाला क्षेत्र में हुई चोरी की दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि छिद्दरवाला क्षेत्र में दो बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ओके चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग की गई, इस दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई कर को रोक कर तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान कार से कुछ आभूषण और नगदी बरामद हुई। पकड़े गए तीनों युवकों अखलाक निवासी बिजनौर, इकलाख निवासी हरिद्वार और वहाजू निवासी दिल्ली को थाने ले जाकर पूछताछ की गई, तीनो युवकों ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को चोरी किया गया सामान बरामद कराया।
पुलिस ने तीनो के पास से 1 जोड़ी सोने के कान के टॉप्स 2 सोने की अंगूठी 1 सोने चेन, एक गले का सोने का सेट और 1 जोड़ी चाँदी की पायल ओर 15,500 रुपये नकद बरामद हुए है। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी के दौरान इस्तमाल होने वाला सारा सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने युवकों की कार को सीज करते हुए तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि घरेलू सामान बेचने की आड़ में यह तीनों गांव-गांव में घूमकर रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
