रूद्रप्रयागः पेन्शनर्स की शिकायतों के लिए लगी पेन्शन अदालत! मिली कुल 32 शिकायतें..

रूद्रप्रयागः पेन्शनर्स की शिकायतों के लिए लगी पेन्शन अदालत! मिली कुल 32 शिकायतें..
पेन्शनर्स की शिकायतों
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 
भारत सरकार द्वारा अपनी 100 दिवसीय प्रभावी पहल के भाग के रूप में देशभर में पेंशन अदालतें आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुक्रम में जनपद रूद्रप्रयाग में आज वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन सभागार में ‘‘पेंशन अदालत‘‘ का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में जनपद व अन्य जनपदों से सेवानिवृत्त पेेशनर द्वारा विभागों से पेंशन प्रकरण को समय पर न बनाया जाना, वेतन निर्धारण त्रुटिपूर्ण से सम्बन्धित 32 शिकायते दर्ज कराई गयी। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित शिकायतें विभागों को समाधान हेतु यथाशीघ्र अग्रसारित कर दिया जायेगा।


पेंशनअदालत में श्रीनन्द पुरोहित ग्राम सेमी(र्दवतोली) पो0ओ0 कर्णप्रयाग जिला चमोली ने पेंशन निर्धारण के सम्बन्ध में, प्यारी देवी ने माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2019 तीन माह की पेंशन न मिलने के संबंध में, शम्भु कुमार ग्राम मायकोटी ने पेंशन बढोत्तरी न होने के संबंध में, बीरपाल सिंह रावत ग्राम मठियाणा ने पेंशन के पुनरीक्षण के संबंध में, मित्रानन्द भट्ट ग्राम कविल्ठा ने सेवानिवृत्त के उपरान्त पेंशन का पुर्ननिर्धारण/गणना/संषोधित करने के संबंध में, झगड सिंह रावत ग्राम गोरणा ने पदोन्नति वेतनमान का लाभ न मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज की।  
इस अवसर पर कोषाधिकारी गिरीष चन्द, उप कोषाधिकारी आर0एस0 रावत, जिला बचत अधिकारी एन0एस0 बिष्ट लेखाकार भरत सिंह मेवाड, लेखाकार चन्द्रमोहन बिष्ट, लेखाकार आषीष गोस्वामी सहित सेवानिवृत्त पेशनर उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇