नरेन्द्र नगर: देर रात फकोट के पास खाई में गिरा वाहन, 6 घायल

नरेन्द्र नगर: देर रात फकोट के पास खाई में गिरा वाहन, 6 घायल
 खाई में गिरा वाहन
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर।
नई टिहरी से ऋषिकेश की ओर जा रही टीयूवी 300 ए एफ वाहन फकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, वाहन में 6 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र, नरेंद्र नगर थाने का प्रभारी देख रही पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु जूही मनराल मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे वही सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर धीरज मणि बलूनी तथा आगरा खाल व जाजल पुलिस चैकी व नरेंद्र नगर के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तथा सभी 6 घायलों को 108 सेवा से सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है

दुर्घटना में घायल वाहन चालक विक्रम पुत्र ओमप्रकाश जो वाहन चालक है, को गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है। शेष पांच का उपचार नरेंद्र नगर सुमन चिकित्सालय में चल रहा है। घटना 29 अगस्त रात्रि 10ः 15 बजे की है, स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस से मिली सूचना के अनुसार वाहन संख्या टीयूवी 300 ए एफ नई टिहरी से ऋषिकेश लौट रहा था बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सवार छह व्यक्तियों में शामिल गौरव पुत्र श्याम पाल सिंह उम्र 26 के छोटे भाई जो टीएचडीसी नई टिहरी में कार्यरत हैं से मिलकर वापस लौट रहे थे कि नरेंद्र नगर ब्लॉक मुख्यालय फकोट के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र तथा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 सेवा में नरेंद्र नगर सुमन अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सवार व्यक्तियों में गौरव पुत्र श्याम पाल सिंह 26 वर्ष, निवासी भाकरीखास थाना गवाना तहसील काले जिला अलीगढ़,  मोरध्वज पुत्र रवीन्द्रपाल सिंह 29 वर्ष, निवासी भाकरी खास थाना गवाना जिला अलीगढ़, कौशल पुत्र प्रेमपाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भाकरी खास थाना मवाना जिला अलीगढ़, सुशील पुत्र अशोक उम्र 27 वर्ष नगला किला, थाना क्वारसी, तहसील कोल जिला अलीगढ़, कन्हैया पुत्र विनोद कुमार चैहान उम्र 30 वर्ष निवासी निरंजनपुरी गौशाला पटवारी मंदिर तहसील कोल जिला अलीगढ़ तथा विक्रम पुत्र ओमप्रकाश निवासी आलेख चैक जलालपुर पुलिस चैकी लट्ठा फैक्ट्री रोड थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र ने सुमन अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात कर हरसम्भव मदद का भरोषा दिया है ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇