उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में ABVP के पदाधिकारियों से धक्का-मुक्की।।

 ABVP के पदाधिकारियों

हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी। 
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की झूठी घोषणा से हैरान अभावि परिषद के पदाधिकारियों ने उत्तरकाशी दौरे पर पँहुचे प्रभारी मंत्री धन  रावत का जमकर विरोध किया।और मुर्दाबाद के नारे लगाए। 


दरहसल बुधवार देरशाम उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री धन रावत जिला मुख्यालय से पूर्व चिन्यालीसौड़ के होटल नीलकंठ में कार्यकर्ता सदस्यता कार्यक्रम में शिरकत करने पँहुचे थे, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंत्री धन सिंह रावत से चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं संचालित होने की बात कही, छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने मंत्री जी को सीएम और खुद मंत्री जी को कक्षाएं संचालित करने की याद दिलाई,जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री का संतोष जनक जवाब नही मिलने पर कार्यकर्ता विफर पड़े। 


का आरोप है कि मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने अभाविप के कार्यकर्ताओं से धक्कामुक्की की।।  जिसके बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने सरकार औऱ मंत्री हाय-हाय के नारे लगाए। इसी बीच जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया।लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना था कि सीएम तीन बार और मंत्री धन सिंह दो बार एमए, एमएसी कक्षाएं संचालित करने की घोषणा पूर्व मै कर चुके हैं। लेकिन घोषणाएं झूठी साबित हुईं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नागेंद्र बिष्ट का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री से कई बार महाविद्यालय संबंधी मांग रखी गई, किंतु  अब छात्रों औऱ छात्र संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है।
 ABVP के पदाधिकारियों
राजकीय महाविद्यालय में लंबे समय से एमए व एमएससी की कक्षाओं के संचालन की मांग कर रहे छात्रों ने सीएम को पूर्व मै अवगत करवा चुके हैं।बावजूद मामले पर अमल नही किया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नागेंद्र बिष्ट ने कहा कि यदि महाविद्यालय में एमए/एमएससी की कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ तो जल्द आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में वर्ष 2001 से संचालित हो रहे महाविद्यालय में बीए की कक्षाएं प्रारंभ हुई थी, जिसके बाद दो वर्ष पूर्व  बीएससी की कक्षाएं प्रारंभ तो हुई मगर एमएससी और एमए के लिए छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। यही नही पीजी नही होने से होनहार गरीब छात्र-छात्रायें आगे नही पढ़ पाते ? 

ABVP के नगर अध्यक्ष सचिन रमोला, नगर मंत्री ईशान रमोला, प्रदीप पंवार, सचिन पंवार, दीपक महंत,नन्दकिशोर ने बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की।। जानकारी के अनुसार कॉलेज में एमए व एमएससी की कक्षाओं के लिए विवि का पैनल सर्वे करके जा चुका है। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस संबंध में पत्राचार पहले ही किए जा चुके हैं। पद सृजन न होने के कारण यह मामला लटका हुआ है। यह मामला शासन स्तर पर लंबित है।।।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇