ऊखीमठ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस..

ऊखीमठ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस.. 
73वां स्वतंत्रता दिवस
फोटो- दायें तहसील में ध्वजारोहण करते एसडीएम व बायें नगर पंचायत में ध्वाजारोहण करते अध्यक्ष विजय राणा। 
हरीश चंद्र/ऊखीमठ। 
देश भर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, वही रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र में भी स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, ऊखीमठ के तहसील, विकासखण्ड़ व नगर पंचायत ऊखीमठ कार्यालय समेत समस्त सरकारी, गैर सरकारी विभागों, स्कूलों व बैको तिरंगा ध्वाजारोहण करने के साथ ही मिष्ठान वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। 


स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर ऊखीमठ ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्रों को नमामि गगे का प्रमाण पत्र दे कर उन्हें सम्मानित भी किया गया, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने समस्त नगर वासियों को 73वां स्वतंत्रता दिवस स व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ को स्वच्छ व हरा भरा बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है, राणा ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जिम्मेदारी के कार्य को पूरी लगन मेहनत से देश को आगे बढ़ाने के लिए करें, तभी शहीदों के सपनों का भारत तैयार होगा। 


73वां स्वतंत्रता दिवस
फोटो- ऊखीमठ में विभिन्न स्कूलों के बच्चें प्रभात फेरी निकालते हुए। 
वही उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल ने भी समस्त नगर वासियो को 73वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। नगर के समस्त विघालयो राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ, सरस्वती विद्या मन्दिर व राजकीय बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विघालय में छात्र छात्रों द्वारा रगारग कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता व बृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रतीक जैन, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा, व्यापार सघ अध्यक्ष अन्दन सिंह रावत, निवर्तमान प्रमुख शनतलाल शाह, चारो वार्डो के सभासद पूजा देवी, सरला देवी, प्रदीप धरवाण, रविन्द्र सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता पवन राणा, दिलबर सिंह नेगी, आशीष राणा, अजय कुमार, कुलदीप, परमबीर राणा, बी एल धरवाण, नागेन्द्र, चन्द्रशेखर, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, नवदीप सिंह नेगी, विनोद रावत, थाना ऊखीमठ के एसओ सुबोध कुमार ममगाई, एसआई मंसूर अली आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇