नरेन्द्र नगर: धारा 370 हटने पर लोगों ने जलूस निकाल किया खुशी का इजहार!
![]() |
| फोटो- नरेन्द्र नगर में मिठाई बाटतें लोग। |
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर।
नरेन्द्रनगर में भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के केन्द्र सरकार के फैसला को लेकर लोगों ने सड़कों पर उतर अपनी खुशीयों का इजहार किया, बीजेपी कार्यकताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया वही बीजेपी कार्यकतो भी आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया।
नरेंद्र नगर के नागरिकों ने शहर में जुलूस निकालकर फोड़े पटाखे और मिठाई बांटकर जताई खुशी का इजहार किया, जुलूस निकालते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तथा देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जय कार के नारे लगाये। खुशी मनाते हुए लोगों ने बांटी मिठाई।
