रुद्रप्रयाग- ओमनी वाहन खाई में गिरने से बची! बाल बाल बची 8 जिंदगी....
भूपेंद्र भण्डारी।
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के सनबैंड के पास ओमनी वाहन खाई में गिरने से बाल बाल बच गयी, ओमनी वाहन में 8 लोग सवार थे, सभी 8 लोग सुरक्षित हैं।
घटना तीन बजे की है जब एक ओमनी वाहन यात्रियों को लेकर चोपता से रुद्रप्रयाग आ रहा था, सन बैंड के पास वाहन से चालक ने नियंत्रण खो दिया, वाहन सीधे खाई में गिर जाती पर गनीमत ये रही कि वाहन सड़क किनारे पैराफिट पर अटक गयी, वाहन का टायर खाई में लटक गया, ओर वाहन के दरवाजे लॉक हो गए, जिससे चालक समेत सभी की सांसें अटक गई, उसके बाद किसी तरह से वाहन के दरवाजे की खिड़की से सभी लोग वाहन से बाहर निकल पाए।
बताया जा रहा है वाहन बचन्स्यु का है जो सवारी लेकर रुद्रप्रयाग आ रहा था, चालक की अचानक तबियत खराब होने के कारण ये हादसा हुआ, सभी सवारियां सुरक्षित है।
