रूद्रप्रयाग- धारा 370 हटने पर जश्न का माहौल, बीजेपी कार्यकताओं ने आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाई..
राजेश नेगी।
रूद्रप्रयाग। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के कंेद्र सरकार के फैसला को लेकर जंहा पूरे देश भर जश्न मनाया जा रहा है वही रूद्रप्रयाग में भी स्थानीय लोगों ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया वही बीजेपी कार्यकतो भी आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया।
केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले को लेकर देश की जनता आज बेहद खुश दिखी। लोगों का कहना है कि आज शहीदों को देश ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। रूद्रप्रयाग में भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी में आतिशबाजी कर खुशी मनाई।
विडियो- रूद्रप्रयाग खुशियाॅ मनाते बीजेपी कार्यकर्ता।
भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। बीजेपी कार्यकताओं का कहना है कि इस फैसले के बाद घाटी में दशहत का माहौल थम जाएगा और यही सच्ची श्रद्धांजलि देश के उन वीर सपूतों को होगी जिन्होंने जम्मू कश्मीर में देश की मर्यादा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। इस दौरान बीजेी के जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण, जिला महामंत्री अजय सेमवाल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।