उत्तरकाशी दैवीय आपदाः 17 से ज्यादा लोगों की अबतक जा चुकी हैं जानें! 10 अभी भी लापता..
हरीश थपलियाल। उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र माकुड़ी और दुचाणु में दो स्थानों पर बादल फटने से उत्तरकाशी में भारी तबाही हुई है, जिले के मोरी तहसील के माकुडी समेत आराकोट, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में भारी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी के मोरी तहसील में आई दैवीय आपदा में अबतक 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं वही क्षेत्र में भारी नुकसान भी हुआ है।
आपको बतादें कि उत्तरकाशी जिले में मोरी तहसील के सीमांत क्षेत्र माकुड़ी और दुचाणु में दो स्थानों पर बादल फटने से क्षेत्र के माकुडी समेत आराकोट, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में भारी नुकसान हुआ है। 18 से ज्यादा लोगों की मौत और कई लोगों के बाढ़ के पानी में बहने और मलबे में दबने की सूचना है। ऑपरेशन की कमान संभाल मौके पर मौजूद अपर सचिव आपदा अमित नेगी ने बताया की राहत बचाव कार्य चल रहा है, अभी तक 17 लोगों की मरने की सूचना और 1र्0 लोग अब भी लापता हैं। माकुली में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लापता है, आराकोट में 4 लोगों की मौत हुई है।
![]() |
| फोटो- (1)रेस्क्यू करती एसडीआरएफ (2) मौके पर मौजूद अपर सचिव आपदा अमित नेगी, डीएम आशीष चैहान व आईजी संजय गुज्याल। |
मौके पर मौजूद अपर सचिव आपदा अमित नेगी
उत्तरकाशी आपदा के बाद अपर सचिव आपदा अमित नेगी और आईजी संजय गंुज्याल ने मौके पर मौर्चा संभाला हुआ है, आपदा के बाद अपर सचिव आपदा अमित नेगी ने बताया कि उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने आराकोट में अस्थाई हैलिपैड की व्यवस्था की है। वहां से रेस्क्यू टीमें गांवों में राहत बचाव के लिए निकल रही हैं। बेस कैम्प में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई हैं। अपर सचिव आपदा ने एसडीआरएफ को निर्देश दिए है कि आपदा के कारण जिन स्थानों का सम्पर्क टूटा और जहाॅ पुल बह गये है वहाॅ सबसे पहले अस्थाई पुलों का निर्माण किया जाए। किराणु, टिकोची व मलोरी के गाड़ गदेरों में तुरन्त वैकल्पिक पुल बनाने के निर्देश दिऐ गये हैं। ![]() |
| फोटो- (1)रेस्क्यू करती एसडीआरएफ 2) मलवे में दबे लोगों को निकालते स्थानीय निवासी व राहत बचाव दल। |
वही हाॅलीकाप्टर से भी राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है, हैली से माकुली, चीवा, बलवत में राहत व बचाव टीम भेजी गयी है, घायलों को हैली से पीएचसी मोरी लाया जा रहा है, वही 4 घायलों जालम पुत्र मधु, राजेन्द्र सिंह पुत्र मोहर सिंह, सोहन लाल पुत्र राथू, राधा पत्नी अवल दास को आराकोट से रैस्क्यू कर दून मेडिकल काॅलेज देहरादून में भर्ती किया गया है जहाॅ उनका उपचार चल रहा है।


