देखें VIDEO : ऋषिकेश- बदमाशों के हौसले बुलन्द, दिनदहाड़े पिस्तौल के नौंक पर चैन लुटने की दो वारदातो को दिया अंजाम।

देखें ऋषिकेश- बदमाशों के हौसले बुलन्द, दिनदहाड़े पिस्तौल के नौंक पर चैन लुटने की दो वारदातो को दिया अंजाम। 
संजय शर्मा/ऋषिकेश। 
ऋषिकेश में बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं कि दिनदहाड़े बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक लड़की की सोने की चैन लूट ली, वही ऋषिकेश में ही दूसरी घटना में एक महिला से भी पिस्तौल के बल पर चैन लूटने का मामला प्रकाश में आया है, सोने की चैन लूटने के बाद बदमाश फरार हो गये, ये पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी।
दोनों घटनाऐं आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही हैं पहली घटना ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के पास की है, जहाॅ स्कूल के पास ही एक लड़की अपनी स्कूटी में बैठी फोन पर बात कर रही थी कि अचानक मोटरसाईकिल में सवार दो बदमाश उसके पास आए, उसमें से एक ने लड़की को पिस्तौल दिखा उसकी सोने की चैन छिन ली, लड़की उनका पीछा न करे इसके लिए बदमाशों ने लड़की की स्कूटी की चाबी भी फेंक दी, इस बीच दोनों बदमाश जब अपनी मोटरसाईकिल में फरार हो रहे थे तो दूसरी तरफ से आ रहे कुछ लड़कों ने बदमाशों को रोकने के लिए उन पर प्लाष्टिक की बाल्टी फेंकी, लेकिन इससे बदमाशों को कोई नुकसान नही हुआ, और दोनों बदमाश फरार होने में कामयाब हो गये, ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गये, जिसमें पूरी वारदात को साफ देखा जा सकता है देखें विडियो- 
देखें- ऋषिकेश में बदमाशों ने चमन्चे के बल पर लड़की की चैन लूटी। 

वहीं दूसरी वारदात भी ऋषिकेश के गंगा नगर में बदमाशों ने अंजाम दी, गंगानगर में बदमाशों ने एक महिला से इसी तरह पिस्तौल के बल पर सोने की चैन लूट ली, और फरार हो गये, दोनों वारदातों को देख ये साफ झलकता है कि ऋषिकेश मे बदमाशो के हौसले कितने बुलन्द हैं, दोनों मामलो में ये आशंका जताई जा रही है कि पहली घटना वाले दोनों बदमाशों ने ही दोनों वारदातो को अंजाम दिया, पूरे मामले में अब ऋषिकेश कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, देखना है कि ये बुलन्द हौसले वाले बदमाशों को पुलिस कितने समय के अन्दर सलाखों के पीछे पहुचाती है। और लोगों में सुरक्षा का भरोषा पैदा करती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇