रूद्रप्रयाग- मुख्यमत्री आंचल अमृत योजना के अन्र्तगत अब आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगा मीठा दुग्ध चूर्ण!
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग में अब आंगनबाड़ी केन्द्र में जाने वाले बच्चों को मीठा दुग्ध चूर्ण मिलेगा, जिला मुख्यालय में स्थित आंगनबाडी केन्द्र बेलणी में मुख्यमत्री आंचल अमृत योजना का आज शुभारंभ हो गया, योजना का शुभारंभ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एमएस नेगी एवं प्रधान प्रबंधक आंचल दुग्ध डेरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगी और उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत फोर्टिफाइड सुगन्धित मीठा दुग्घ चूर्ण बच्चों को दिया जाएगा, जिसके उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया योजना का सही क्रियान्वयन करें, ताकि बच्चों को बेहतर लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक आंचल दुग्ध डेरी श्रीनगर ने बताया कि जो मीठा दुग्ध चूर्ण बच्चों को दिया जाएगा। वह प्रति बच्चा 10 ग्राम के हिसाब से दिया जाएगा। स्वच्छ पानी उबालकर उसे ठण्डा करें और प्रति बच्चे की मात्रा से चूर्ण पानी में मिलाएं उन्होंने बताया कि प्रति बच्चे के लिए निर्धारित 10 ग्राम चूर्ण में 100 मिली0 पानी मिलाएं और 30 मिनट के भीतर बच्चों को पिला दें। इसके साथ उन्होंने बताया कि एक चूर्ण 1 से 6 वर्ष के तक के बच्चों को ही दिया जाएगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बाचस्पति सेमवाल ने भी योजना को लाभकारी बताते हुए कहा कि योजना के सही क्रियान्वयन की जिम्मेदार कार्यकत्रियों पर है और यदि योजना सफल रूप से संचालित होती रही तो इसका दूरगामी परिणाम बेहतर होंगे। इस मौके पर बाल विकास अधिकारी हिमांशु बडोला, सहायक प्रबधंक दुग्ध डेरी रूद्रप्रयाग विजया नेगी सहित आंगनबाडी कार्यकत्री और सहायिका मौजूद थी।
