केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में हुआ बन्द, बांसवाड़ा में फिर शुरू हुआ पहाड़ी दरकना..
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा के पास पहाड़ी दरकने से बीते 1 घण्टे से बन्द हो रखा है, जिसके कारण लोगों के साथ ही तीर्थयात्रीयोें को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से बांसवाड़ा के पास गाडियों को काफिला जमा होने लगा है।
बरसात शुरू होते ही अब लोगों की परेशानियाॅ भी बढ़ने लगी हैं आॅल वेदर रोड़ में असमय किया गया कार्य अब लोगों की परेशानियों का सबक बनने लगा है, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में हाल ही में काटी गयी पहाड़ी अब दरकने लगी है, जिससे आने वाले समय में भी केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रीयों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है-
देखें विडियो कैसे दरक रही बांसवाड़ा मे पहाड़ी
आज सुबह भी बांसवाड़ा में पहाड़ी दरकने के बाद केदारनाथ आने-जाने वाला पूरा ट्रैफिक थम गया है, दोनों ओर गाडियों का जमघट लगना शुरू हो गया है, खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौके पर नही पहुच पाये हैं, ऐसे में बरसात केे शुरू होते ही लोगों की परेशानी भी बढ़नी शुरू होना तय है, हाल ही एनएच ने बांसवाड़ा में पहाड़ी का कटान किया था, पहले तक गहरी नींद में सोये एनएच के अधिकारी यात्री खुलने से ठीक पहले नींद से जागे ओर आंगन फांगन में काम शुरू करवाया गया, लेकिन अब यही आधा अधूरा काम के कारण बांसवाड़ा में पहाड़ी नासूर बनी हुई है, जो कि आने वाले समय में ओर दिक्कतें पैदा कर सकती है।
