केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के पास दरकी पहाड़ी, एक की मौत 16 घायल।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के पास दरकी पहाड़ी, एक की मौत 16 घायल। 

कुलदीप राणा "आजाद"
रूद्रप्रयाग। गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 1 यूवक की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गये  हैं, जानकारी के मुताबिक हादसे में बसंत नाम का घोडा संचालक और उसका घोडे की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक 21 वर्षीय प्रदीप पुत्र बसंत सिंह चमोली के पोखरी निवासी है, मृतक केदारनाथ पैदल मार्ग में घोड़े संचालन का काम करता है, पहाड़ी दरकने से प्रदीप की उसके घोड़े सहित मौत हो गयी जबकि 16 अन्य लोग घायल हुए हैं।  


जिला प्रशासन के अनुसार छोटी लिमचोली के पास पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आने से 15 तीथयात्री व एक पीआरडी जवान भी घायल बताये जा रहे हैं, जिनमें से 2 लोगों की स्थिति गम्भीर है जिनका उपचार लिनचोली के मेडिकल कैम्प में किया जा रहा है, वही 7 तीर्थयात्रियों को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया, घटनास्थल पर एसडीआरएफ के जवान समेत पीआरडी पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद है। प्रशासन ने सावधानी के तौर पर तीर्थयात्रियों को दोनों ओर से फिलहाल रोका हुआ है। घटना शाम तीन बजे की बताई जा रही है। जब छोटी लिम्चोली के पास गदेरे में पहाड़ी दरक रही थी, इसी बीच एक बड़ा पत्थर पहाडी से घिरा और जिसमें 16 लोग घायल हो गये। जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 2 लोगों को गम्भीर चोटे लगी हुई हैं वही 7 तीर्थयात्रियों भी इसमें हल्के चोटिल हुए हैं। मौके पर अभी भी सर्च अभियान चल रहा है।  


दो गम्भीर घायलों को हेली से रेस्क्यू की तैयारी
केदारनाथ पैदल मार्ग में हुए हादसे में दो गम्भीर घायलों के रेस्क्यू के लिए डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने शासन से हेलीकाॅप्टर की डिमाण्ड की है, लेकिन अभी केदार घाटी में मौसम काफी खराब है ऐसे में जैसे ही मौसम साफ होता है दोनो गम्भीर घायलो को हेली से रेस्क्यू किये जाने की तैयारी की जा रही है। मौसम की बात करें तो केदारनाथ मार्ग पर बारिश और कोहरा लगा हुआ हैं, जिससे रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇