अगस्त में इस बार भव्य रूप से होगा देवरिया ताल महोत्सव 2019, तैयारियाॅ हुई शुरू...

अगस्त में इस बार भव्य रूप से होगा देवरिया ताल महोत्सव 2019, तैयारियाॅ हुई शुरू... 

रिपोर्ट हरीश चंद्र ऊखीमठ 


बुधवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागर में देवरिया ताल महोत्सव मेला समिति की बैठक देवरिया ताल महोत्सव समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने की। बैठक में आगामी अगस्त माह में होने वाले देवरिया ताल महोत्सव मेले के बारे में चर्चा, सुझाव व 2018 में देवरिया ताल महोत्सव में होटल आय व्यय का हिसाब रखा गया। मेला समिति के सचिव चंद्रमोहन उखियाल ने बताया कि 2018 में देवरिया ताल महोत्सव मेले में 3 लाख 1 हजार रुपये की आय समिति ने की, जिसमें से देवरिया ताल महोत्सव 2018 में 2 लाख 33 हजार रुपये खर्चा हुआ, 2018 में देवरिया ताल महोत्सव में तीन उप समितियो सारी, मनसूना, ऊखीमठ का गठन किया गया था। इन तीनो उप समितियों को सभी जिम्मेदारियाॅ दी गई। बीते वर्ष 2018 में हुए देवरिया ताल महोत्सव मेले सें समिति के पास 67 हजार रुपये बचत धनराशि जमा है। 
बैठक में आगामी अगस्त माह में होने वाले देवरिया ताल महोत्सव मेले को लेकर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिये कि किस प्रकार से मेले को भव्य बनाया जाये और देवरिया ताल महोत्सव मेले में होने वाली समस्याओं का भी निराकरण किया जाए। 
2019 अगस्त माह में देवरिया ताल विकास महोत्सव मेले के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिये अपने सुझाव। 

-------------------------------------------------------------

चण्डी प्रसाद भट्ट
देवरिया ताल महोत्सव समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने मेले को लेकर कहा कि ये मेला किसी एक आदमी का नही है बल्कि सभी आम जनमानस का है, इस मेले को हम सब लोगो ने राजनीति को दरकिनार कर मिलझुल कर मेले को सम्पन्न करवाना है उन्होने कहा कि इन सभी सुझावों पर सोच-विचार कर अम्ल किया जायेगा, मेले में कोई भी समस्या जनता को न हो इसके लिए समिति हरसम्भव कोशिश करेगी, भट्ट ने कहा कि इस बार 2018 से भव्य मेलो आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। मेले में जो तीन उप समितियां बनी है उन तीनों उप समितियों की डोली व झांकिया ठीक 10 बजे देवरिया ताल महोत्सव में पहुचेगी ओर अपना कार्यक्रम रखेंगी, इस बार के मेले में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत शिरकत करेंगे। उन्होने कहा कि देवरिया ताल महोत्सव मेला ऊखीमठ की शान के साथ ही पवित्र मेला भी है। 


नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा व क्षेत्र प्रमुख सन्तलाल शाह द्वारा भी अपने अपने सुझाव देते हुये देवरिया ताल महोत्सव मेले में सुरक्षा व्यवस्था व स्वछता के प्रति जागरूक रहने की समस्या सामने रखा गया। देवरिया ताल विकास महोत्सव मेले में स्कली छात्रों की पांच-पाच छात्र छात्राओ की टीम बनाकर उन्हें मेले में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने व स्वच्छता अभियान चलाने की योजना सामने रखी। 
पूर्व प्रधान सन्दीप पुष्पाण, प्रहलाद राणा, पूर्व क्षेत्र पचायत सदस्य मीना पुंडीर ने देवरिया ताल महोत्सव को लेकर अपना सुझाव दिया कि देवरिया ताल महोत्सवव में सबसे पहले मेले में स्वच्छता व शोचालय की समस्या को व्यवस्थित किया जाना चाहिए, वही दूसरी ओर सभासद रविन्द्र रावत, प्रदीप धर्माण, क्रांतिकारी पवन राणा व राजकुमार तिवारी ने भी अपने सुझाव देते हुये देवरिया ताल महोत्सव मेले में पानी की समस्या व मेले में अवैध शराब बिक्रि की बात सामने रखी।


बैठक में देवरिया ताल महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत व समिति के उपाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने भी बताया कि देवरिया ताल महोत्सव मेले विशेप रूप से पानी व शोचालय की समस्या है। इन पर समिति को ध्यान देना होगा। इस मौके पर प्रदीप त्रिवेदी, शकर स्वामी, सुनील, गजपाल सिंह रावत समेत समस्त जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇