देखिये VIDEO - देवभूमि पहुच पुल पर चढ़कर कावड़िये ने किया तांडव

देवभूमि पहुच पुल पर चढ़कर कावड़िये ने किया तांडव देखिये वीडियो
हरिद्वार/महेश पंवार
वीआईपी घाट स्थित केबल पुल पर एक कावड़िया चढ़ गया, सिरफिरे कांवडिये ने घंटो पुलिस को परेशान किया, कावड़िये ने पुलिस की मुश्किल उस समय बढ़ा दी जब वह पुल पर तांडव करने लगा और पुल से गुजरने वाले लोग उसे देखने के रुक गए।   

देखिए पुल पर चढ़कर तांण्डव करता कावड़िया।
पुल की चोटी पर चढे कांवडिए को देखने के लिए जमावड़ा लग गया। पुलिस कांवडिए को पुल से नीचे उतरने को कहती रही मगर कांवड़िया था कि किसी की सुन ही नही था। पुल की ऊंचाई अधिक होने के कारण नीचे खडे पुलिस की आवाज कावड़िये तक नही पहुंच  पा रही थी। कावंड़िये को देखने के लिए लगी भीड़ के चलते पुल पर जाम लग गया।घंटो मशक्कत के बाद कांवडिए को पल से नीचे उतारा गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇