![]() |
| एक ओर कलयुगी बाबा की करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार |
![]() |
| हरीश थपलियाल |
आरोपी की पहचान संत रघुवीर दास के रहने वाले निवासी एमपी ग्वालियर के रूप में की गई है, जानकारी की माने तो आरोपी बाबा पीड़ित बच्चे के पिता का परिचित भी है, आरोपी बाबा बच्चे को पिछले एक माह से अपनी हवस का शिकार बना रहा था।
पुलिस की माने तो आरोपी बाबा ने बताया कि वह बच्चे को मथुरा से तीर्थ घुमाने लाया था। आरोपी बाबा को प्रभारी थाना धरासू संगीता नौटियाल, कमल नेगी, डोडी सिंह चौहान की टीम ने गिरफ्तार किया।

