गढ़वाली गीत मेरा होसियां का हुआ लोकार्पण, प्रकृति की सुंदरता, बदलती ऋतुओं, लोक त्यौहार, लोक संस्कृति को दर्शाता ही नया गीत।

गढ़वाली गीत मेरा होसियां का हुआ लोकार्पण, प्रकृति की सुंदरता, बदलती ऋतुओं, लोक त्यौहार, लोक संस्कृति को दर्शाता ही नया गीत।


गढ़वाली गीत मेरा होसियां का हुआ लोकार्पण
गढ़वाली गीत मेरा होसियां का हुआ लोकार्पण
संजय शर्मा/ऋषिकेश। 
मां ज्वालपा म्यूजिक की नई प्रस्तुति मेरा होसियां गीत का आज गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में भव्य लोकार्पण किया गया। लोक गायक मोहन बिष्ठ माही एवं बाल गायिका शगुन उनियाल की आवाज से सजे गीत का लोकार्पण मुख्य अतिथि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी,लोक गायक धूम सिंह रावत, चैनल के निदेशक बालकृष्ण थपलियाल एवं समाज सेवी विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से किया। 

म्यूजिक चैनल के निदेशक बालकृष्ण थपलियाल एवं निर्माता सैंडी थपलियाल ने बताया कि उनका यह नया गीत प्रकृति की सुंदरता, बदलती ऋतुओं, लोक त्यौहार, लोक संस्कृति को दर्शाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि लोक गायक किशन महिपाल ने कहा कि हमारी बोली भाषा संस्कृति संरक्षण में लोक गीतों एवं लोक गायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।लेकिन राज्य सरकार को चाहिए कि वो जल्द से जल्द उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड का पुनर्गठन करें ताकि आंचलिक फिल्मों एवं लोक गीत, लोक कलाकारों को बढ़ावा मिल सकें,साथ ही उन्होंने नए उभरते गायक कारो से भी पुराने गीतकारों के गीतों को ना गाकर नए लिखे जा रहे गीतों को गाने की अपील करते हुवे कहा की इससे संगीत एवं साहित्यकार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में कक्षा एक से पांचवीं कक्षा तक स्कूलों में लोक भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। निश्चित तौर से की गई इस शुरुवात से लोकभाषा को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर लोक अभिनेता राजेन्द्र चैहान अर्णव कोटियाल,आशुतोष कुडियाल,मनोज नेगी,मयंक भट्ट, उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇