हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।।। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दिचली पट्टी के नागथली-बड़ी मणी में बुधवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में विभागीय कार्यकलापों, योजनाओं की जानकारी आम जनता को मुहैया कराने हेतु सख्त निर्देश भी दिए।।
वहीं आम लोगों की शिकायत पर डीएम ने लापरवाह दो अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।।
मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश रमोला ने डीएम से लोगो की समस्याओं के निराकरण करने के लिए आभार जताया ।।।
जिसमें CDPO, JE PMGSY शामिल हैं।।
इस अवसर पर CDO प्रशांत आर्य, CMO डीपी जोशी,DDO संजय सिंह, एसडीएम डुंडा आकाश जोशी,CVO प्रलंयकार नाथ, EE सुरेश तोमर, DO PRD विजय प्रताप भंडारी,पर्यटन अधिकारी विकास खत्री, BDO श्रुति वत्स, DSO गोपाल बिष्ट समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।।
