BREAKING NEWS जखोली - विकासखण्ड़ में मनरेगा के सभी रोजगार सेवक जल्द हो सकते हैं स्थानांतरित!
रामरतन पंवार / जखोली। जखोली विकासखण्ड़ से पहाड़ी खबरनामा आज की बड़ी खबर आपको दे रहा है, विकासखण्ड़ जखोली में मनरेगा योजना कें रोजगार सेवकों को जल्द ही स्थानांतरित कर इधर-उधर भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि मनरेगा के कार्यो में गुणवक्ता लायी जा सके।
रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड़ जखोली में करीब 108 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें मनरेगा योजना के तहत करीब 21 रोजगार सेवक कार्य कर रहे हैं, लेकिन मनरेगा योजना में विभाग को मनमाफिक रिजल्ट नही मिल पा रहे हैं, ऐसे में सूत्रों का कहना है कि जल्द ही विकास खण्ड कार्यालय बस बाबत आदेश जारी कर सकता है।
इसके अलावा वर्षो से एक ही क्षेत्र में कार्य कर रहे रोजगार सेवकों की लगातार शिकायतें भी विकासखण्ड कार्यालय में आ रही हैं ऐसे में कार्य की गुणवक्ता बढ़ाने व मनरेगा में तेज गति से कार्य करने के लिए जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
