रोजगार समाचार - रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, ऊखीमठ में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन 15 जुलाई तक..
![]() |
| रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, ऊखीमठ में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन 15 जुलाई तक |
राजेश नेगी / रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए 15 जुलाई तक आवदेन किया जा सकता है, जिले के नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत ऊखीमठ व तिलवाडा के शहरी क्षेत्रों के वार्डो में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है। नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत वार्ड नम्बर-01 अमसारी, वार्ड नम्बर-02 अपर बाजार, वार्ड नम्बर-04 बेलनी, वार्ड नम्बर-07 भाणाधार, नगर पंचायत तिलवाडा के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 01 रामपुर, वार्ड नम्बर 02 गीडभुतेर, वार्ड नम्बर 04 छतोली, नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत वार्ड नम्बर भटेश्वर एवं ओंकारेश्वर वार्ड में दुकान प्रस्तावित है।
जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि प्रस्तावित दुकान हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों 15 जुलाई, 2019 तक जिला पूर्ति कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में आकर आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते है।
आवेदन-पत्र के साथ आवेदक को आय प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, जाति, सेवायोजन, वोटर पहचान पत्र, हैसियत, स्थायी निवास, राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
