उत्तराखण्ड़ समाचार: मात्र 100 रूपये के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल! शराब पीने के लिए माॅगे थे पैसे..
![]() |
| फोटो- दोस्त का कातिल सलमान पुलिस की गिरफत में। |
शैलेन्द्र लेखवार / उधमसिंह नगर।
उत्तराखण्ड़ के अधमसिंह नगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपके भी रौंकटे खड़े हो सकते है, एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की कत्ल मात्र इसलिए कर दिया क्योकि उसके दोस्त ने उसे शराब पीने के लिए 100 रूपये नही दिए थे।
घटना ऊधमसिंह नगर के काशीपुर की है जहाॅ दोस्त को शराब पिलाने के बाद शराब के 100 रुपये मांगने पर एक दोस्त ने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। जानकारी के मुताबिक शराब पिलाने कि लिए दोस्त को पैसे न देकर दोस्त ने दोस्त के सिर पर एक के बाद एक ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के किला क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय युवक शाहनवाज की उसी के दोस्त सलमान ने हत्या कर दी, मामला केवल इतना सा था कि शाहनवाज ने शराब पिलाने के एवज में सलमान से 100 रुपये देने की मांग की थी। बस इसी बात से आक्रोशित होकर सलमान ने शाहनवाज के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। काशीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बड़ी बात यह है कि आरोपी सलमान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
