BREAKING NEWS : रूद्रप्रयाग बडेठ के पास खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, एक की मौत एक घायल होने की सूचना..

BREAKING NEWS : रूद्रप्रयाग बडेठ के पास खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, एक की मौत एक घायल होने की सूचना..
दर्दनाक हादसा
फोटो- रूद्रप्रयाग बडेठ के पास खाई में गिरी पिकअप वाहन। 


रामरतन पंवार।  
रूद्रप्रयाग से हादसे की एक दुखद खबर आ रही है, अगस्तमुनि के पास बडेठ में एक पिकअप वाहन खाई में गिरने की सूचना है, सूत्रों के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे लोगों द्वारा 108 की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्तमुनि के बडेठ के पास ये दुर्घटना हुई है, बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन फाटा जा रहा था, वाहन में दो लोग सवार थे, वाहन में रखे कनस्तरों में पेट्रोल व डीजल था, जिसे फाटा ले जाना था, लेकिन बांसवाड़ा के पास भूस्खलन के कारण पिकअप वाहन डाईवट मार्ग होते हुए फाटा रहा था, कि अचानक बडेठ के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। 

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसे स्थानीय लोगो ने 108 की सहायता से अस्पताल पहुचाया। लोगों ने इस घटना की जानकारी पूलिस को दी, वही घटना की सूचना के बाद पुलिस व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुच राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇