गुलाबराय मैदान में मलवा डम्पिंग मामला! जिला प्रशासन, नगरपालिका, एनएच व आरसीसी पर मुकदमा!
![]() |
| गुलाबराय मैदान में मलवा डम्पिंग मामला! जिला प्रशासन, नगरपालिका, एनएच व आरसीसी पर मुकदमा |
पहाड़ी खबरनामा।
रूद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग मे एकमात्र खेल के मैदान गुलाबराय को लेकर अब मामला सिविल जज (सीडी) रूद्रप्रयाग के न्यायालय में पहुच गया है, डम्पिग जोन के निकट रहने वाले दिगम्बर सिंह ने जिला प्रशासन, नगरपालिका, एनएच व आरसीसी कम्पनी पर वाद दायर किया है।
आपको बतादें कि रूद्रप्रयाग के भाणाधार में मौजूद गुलाबराय खेल मैदान में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मलवे को गदेरे में डम्प किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नगरपालिका द्वारा यहाॅ मैदार का चैड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन गदेरे में मलवा डालने का आसपास के मकानों के लोग विरोध करते आ रहे थे, लेकिन अब ये मामला कोर्ट तक पहुच गया है।
ऐसे में अब राष्ट्रीय राजमार्ग का मलवा डम्प करने को लेकर सिविल जज (सीडी) के न्यायालय में जिला प्रशासन, नगर पालिका, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिसाशी अभियन्ता रूद्रप्रयाग व आर0सी0सी कम्पनी पर वाद दायर हो गया है कोर्ट में वाद दर्ज करने वाले 3 वादी दिगम्बर सिंह, चन्दन सिंह और अरविन्द सिंह के अधिवक्ता अरूण वाजपेई का कहना है कि
ये गुलाबराय का जो मैदान है मैदान में जो डम्प किया जा रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मलवे को उस मलवे को बिना विनिमित क्षेत्र घोषित किए हुए डम्पिंग जोन घोषित किए हुए उसमें जिला प्रशासन, नगरपालिका रूद्रप्रयाग, अधिशासी अभियन्ता एनएच द्वारा डम्प किया जा रहा है, आरसीसी कम्पनी द्वारा डम्प करवाया जा रहा है, इन सभी के खिलाफ दिगम्बर रंगलवाण ने माननीय सिविज जज सिविल डीविजन की अदालत में एक मुकदमा दायर किया है, और इस मुकदमें में प्रारम्भि स्तर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, और मुकदमा दर्ज होने के बाद अब 1 अगस्त को इसकी प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी हैं।-अधिवक्ता अरूण वाजपेई
