सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा दिखा हाईवे पर ही लगा दिया शराब की दुकान का बोर्ड!
![]() |
| फोटो-रायवाला में हाइवे किनारे नियम विरूद्ध लगा शराब की दुकान को बोर्ड। |
महेश पंवार / रायवाला।
शराब की दुकानों के साइन बोर्ड नेशनल हाइवे के किनारे न लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। रायवाला में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकान संचालक ने देशी शराब की दुकान के बोर्ड को हाइवे पर ही लगा दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब की दुकानों को हटाने के साथ साथ उनके साइन बोर्ड भी हाइवे पर न लगाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन रायवाला में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उडायी जा रही है। लगता है कि स्थानीय प्रशासन के लिए शायद न्यायालय के आदेश का पालन कराना कोई खास मायने नहीं रखता है। शायद इसी कारण रायवाला स्थित देशी शराब की दुकान का बोर्ड हरिद्वार-दून हाइवे पर लगा है।
खास बात यह है कि इस बोर्ड सरकारी संपत्ति यानि उर्जा निगम के विधुत पोल पर लगाया हुआ है। बोर्ड पर खाफ अक्षरों में लिखा हुआ है, सरकारी देशी शराब की दुकान रायवाला। इस संबंध में एसडीएम ऋषिकेश प्रेमलाल का कहना है कि हाइवे किनारे इस तरह के बोर्ड का लगाया जाना उचित नही है। शराब की दुकान खोलने में सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। इस मामले को दिखवाया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
खास बात यह है कि इस बोर्ड सरकारी संपत्ति यानि उर्जा निगम के विधुत पोल पर लगाया हुआ है। बोर्ड पर खाफ अक्षरों में लिखा हुआ है, सरकारी देशी शराब की दुकान रायवाला। इस संबंध में एसडीएम ऋषिकेश प्रेमलाल का कहना है कि हाइवे किनारे इस तरह के बोर्ड का लगाया जाना उचित नही है। शराब की दुकान खोलने में सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। इस मामले को दिखवाया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
