दुखद: गौचर में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल..
![]() |
| गौचर में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त |
जितेन्द्र पंवार
चमोली में गौचर सिदोली मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटना होने की दुखद खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन का ब्रेक फेल होने से वाहन सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मैक्स में 8 लोग सवार थे जिसमें से 1 यूवक की मौत की सूचना है, वही 7 लोग घायल हो गये हैं।
देखिए आज का राशिफल गुरूवार 18 जुलाई 2019 आज किस राशि पर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा....
जानकारी की मुताबिक मैक्स वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण गौचर-सिदोली मोटरमार्ग में ये दुर्घटना हुई हैं, घटना की सूचना मिलते ही रेगुलर पुलिस व नायब तहसीलदार, पटवारी घटनास्थल पर पहुच गये हैं, घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य अभी जारी है, घायलों को 108 के मदद से अस्प्ताल पहुचाया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि वाहन में सवार 8 लोगो में से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी है, 7 घायलों में 4 गम्भीर घायल हैं, बाकी 3 घायलों को मामूली चोटें आई हैं, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में भर्ती किया गया है।
लापरवाही - ट्रोला पलटने से केदारनाथ मार्ग में कई घण्टों से जाम.. मौके पर नही पहुचे जिम्मेदार अधिकारी
वही गम्भीर रूप से घायल एक ब्यक्ति को डॉक्टरों की टीम ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन सिदोली से गौचर की ओर आ रही थी, कि अचानक बोंला स्कूल के पास ब्रेक फेल होने से सड़क पर ही पलट गयी, पूरी घटना आज सुबह 8 बजे की है।
