चैम्पियन की दोस्ती के चक्कर में बुरे फंस गये महेन्द्र भटट्, गालियाॅ की हुई बौछार..

चैम्पियन की दोस्ती के चक्कर में बुरे फंस गये महेन्द्र भटट्, गालियाॅ की हुई बौछार..
पहाड़ी खबरनामा। 
बीजेपी के निष्कासित विधायक कुॅवर प्रणव चैम्पियन से दोस्ती निभाने व सहानुभूमि दिखाने के चक्कर में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट बुरे फंस गये हैं, फेसबुक पर महेन्द्र भट्ट पर इस कारण गालियों की बौछार हो रही है। पार्टी ने भी उनकी पोस्ट से किनारा कल लिया है। 

पढें- BREAKING NEWS: दुखद- गौचर में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल..

विदित है कि भाजपा के निष्कासित बिगडैल विघायक कुॅवर प्रणव चैम्पियन के उत्तराखण्ड़ को गन्दी गन्दी गाॅलियाॅ देने का विडियो वाइरल होने के बाद पूरे सियासी गलियारों से लेकर पूरे प्रदेश में हंगाम मच गया था, जिसके बाद भाजपा ने बीते रोज उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया था

देखिए आज का राशिफल गुरूवार 18 जुलाई 2019 आज किस राशि पर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा....

अब ऐसे में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट के मन में इस पूरे प्रकरण को देख चैम्पियन के प्रति सहानुभूति उमड़ पड़ी, और उन्होने चैम्पियन से सहानुभूति दिखाते हुए अपनी फेसबुक एकाउन्ट से पोस्ट कर डाली। 

बस फिर क्या था, फेसबुक पर ही लोगों का विधायक महेन्द्र भट्ट पर गुस्सा फुट पड़ा और उनकी पोस्ट जबरदस्त ढंग से ट्रोल होने लगी, विधायक महेन्द्र भट्ट पर लोगों ने गालियों की बौछार कर दी।  

पढें- आखिरकार! चैम्पियन हुए भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित..

अब इसी से आप अंदाजा लगा लिजिए कि महेन्द्र भट्ट की पोस्ट किसी तरह से ट्रोल हो रही है कि 15 घण्टे के अन्दर ही उनकी पोस्ट पर 300 से ज्यादा कमेंन्ट आ चुके हैं, जिसमें लगभग सभी उन्हें खरी खोटी सुना रहे है। वही जबरदस्त ढ़ग से ट्रोल होने पर अब महेन्द्र भट्ट सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇