पहाड़ी खबरनामा की खबर पर लगी मोहर- जखोली मनरेगा योजना के रोजगार सेवक, जेई हुए स्थानांतरित..
![]() |
| फोटो- स्थानातरित हुए रोजगार सेवकों का आदेश की काॅपी। |
जखोली। पहाड़ी खबरनामा की खबर एक बार फिर पुखता साबित हुई, पहाड़ी खबरनामा ने एक बार फिर साबित किया कि खबरों को लेकर हमारे सूत्र कितने विश्वसनीय हैं, हमने 5 जुलाई को ’जखोली- विकासखण्ड़ में मनरेगा के सभी रोजगार सेवक जल्द हो सकते हैं स्थानांतरित !’ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके 13 दिनों बाद खबर पर मोहर लग गयी है, जखोली विकासखण्ड़ में सभी रोजगार सेवकों व जेई को स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गये हैं।
![]() |
| फोटो- स्थानांतरित हुए जेई के आदेश। |
दरअसल रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड़ जखोली में करीब 108 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें मनरेगा योजना के तहत करीब 22 रोजगार सेवक कार्य कर रहे हैं, विकासखण्ड़ कार्यालय के अनुसार ग्रामपंचायतों से लगातार मनरेगा कर्मियों की शिकायतें आ रही थी, और ग्राम पंचायतों द्वारा लगातार मनरेगा कर्मियों की ग्रामपंचायत क्षेत्रों को बदलने को लेकर मांग कर रहे थे, जिसके बाद खण्ड़ विकास अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियो से बातचीत कर ये आदेश जारी किया है।

