हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
सोशियल मीडिया में रविवार देर शाम को गंगोत्री हाइवे के राजमार्ग पर नालूपानी में बस दुर्घटना की खबर से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस व 108 कर्मी घटना की जानकारी में जुट गए। तमाम कोशिशों व पूछताछ के बावजूद नालूपानी में किसी भी तरह की दुर्घटना की पुष्टि नहीं हुई। दुर्घटना की खबर गलत निकलने से सभी ने राहत की सांस ली, धरासू थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि इस बस दुर्घटना की अफवाह फैलाने वालों की जांच की जा रही है, जैसे ही उच्चाधिकारियों के निर्देश प्राप्त होंगे फिर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि हर वर्ष उत्तरकाशी में बादल फटने,भूकंप आने सड़क दुर्घटना की अक्सर अफवाहें आम हो चुकी हैं लेकिन जानकर भी जिला आपदा प्रबंधन विभाग भी अफवाह फैलाने वालों पर अभी तक नाकाम रहा है, साल 2016 में चिन्यालीसौड़ के नेरी गांव में बादल फटने से 26 लोगों के मरने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की खूब फजीहत हुई, खुद तत्कालीन तहसीलदार पूनम पंत ने मौके का जायजा लिया था इसके बाद ही अफवाह की पुष्टि हुई थी।
खैर इन सब अफवाहों के बावजूद भी प्रशासन नही चेतता है और इसी तरह घटना दुर्घटना की झूठी खबर हर वर्ष प्रसारित होती है। और आरोपितों पर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नही होती।
