बदहाली में पाब-नेल-बामनाथ मोटर मार्ग
कुलदीप राणा आज़ाद /पोखरी(चमोली)
पोखरी। विकास खण्ड़ पोखरी के अन्तर्गत पाब-नेल-बामनाथ मोटर मार्ग की ख़स्ताहाल स्थिति बनी हुई है। हालात इस कदर बद्तर हो रखे हैं कि कभी भी इस मोटर मार्ग पर कोई दुर्घटना घट सकती है लेकिन जिम्मेदारों ने आंखे मूंदी हैं
ऐसा नहीं है कि बरसात के समय ही इस मोटर मार्ग की दशा ऐसी बनी है बल्कि हालात सदाबहार हैं। वर्ष भर मोटर मार्ग पर गढ्ढे पडे रहते हैं। छात्र नेता संदीप बर्त्वाल का कहना है कि प्रसिद्ध देवस्थल बामनाथ जाने वाले इस मोटर मार्ग की दशा निर्माण कार्य में भारी अनिमिताओं के कारण हुई है। किसी भी टाइम मौत की कहानि बन सकती है।।
पोखरी क्षेत्र में विकास की चिकारी जलाने का ढिढौरा छाती पीट पीट कर कहने वाले नेताओं जरा देखिए, इन तस्वीरों को ये तुम्हारे झूठे विकास की सारी गाथायें बयां कर रही है।
विकासखंड पोखरी में यह पहली सडक नही है बल्कि कमोबेश सभी सडकों के एक जैसे हालात हैं लेकिन न जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान यहां जाता है और ना ही गोबर गणेश की तरह मूर्त्त जनप्रतिनिधियों का। लगता है सरकार और उसके तंत्र को लोक जीवन की परवाह ही नहीं है।
