देखिए यहाॅ आधी रात में लाठी और डंडों के साथ शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने संभाला है मोर्चा..!, गांव में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर महिलाओं का भारी आया सामने विरोध
![]() |
| फोटो-हाइवे से सटे खांड गांव में खोली जा रही शराब की दुकान के विरोध में लाठी डंडे लेकर खड़े ग्रामीण। |
![]() |
| महेश पवार |
रायवाला। मुर्गी फार्म से खांड गांव नंबर 1 में शिफ्ट की जा रही देशी शराब की दुकान का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। दर्जनों महिलाएं लाठी-डंडों के साथ देर रात तक मौके पर डटी रही। महिलाओं का कहना था कि किसी भी सूरत में शराब की दुकान को गांव में शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा भले ही इसके लिए उनको धरने पर बैठना पड़े।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात मुर्गी फार्म स्थित देशी शराब की दुकान को राष्ट्रीय राजमार्ग से सेट खंडगांव नंबर 1 में शिफ्ट किया जा रहा था। ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला वह इसका विरोध करने के लिए मौके पर पहुँच गए। उनका कहना था कि पहले से ही उनके गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खुली हुई है एक और शराब की दुकान खुल जाने से गांव का माहौल खराब हो जाए हो सकता है।
ग्रामीण आनंदी देवी भंडारी, गीता देवी, मीना नेगी, वाचस्पति डंगवाल, ममता, कुंवर सिंह नेगी, उमा देवी, शकुंतला डंगवाल आदि का कहना है कि किसी भी सूरत में शराब की दुकान को गांव के भीतर नहीं खुलने दिया जाएगा इसके लिए भले ही उनको धरना प्रदर्शन करना पड़े। वहीं करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं देर रात तक लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर डटी रही। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विरोध करने वालों में सुनीता नेगी, जय श्री देवी सेमवाल, सैला जोशी, मुन्नी देवी, अनिता नेगी, सुमित देवी, मधु नेगी, विमला, सीमा देवी, प्रमिला, शंभू सिंह नेगी, गुड्डी देवी, किरण नेगी, सुंदरा देवी और उमा देवी आदि रहे।

