ग्रामीणों ने खोली पुलिस की पोल! यहाॅ खुलेआम बिक रही शराब. . .

ग्रामीणों ने खोली  पुलिस की पोल  हरिपुरकलां में  खुलेआम बिक रही शराब, ग्रामीणों ने शराब की बोतलें  पकड़ कर पुलिस के हवाले की
sharab
महेश  पंवार रायवाला  हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने  गांव में खुलेआम  बेची जा रही शराब के खिलाफ हल्ला बोलते हुए फ़ास्ट फूड की दुकान से कई बोतलें शराब पकड़ कर पुलिस के हवाले की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

पुलिस भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी पीठ खुद ही थप थपा रही हो  लेकिन  हरिपुरकलां में फास्ट फूड  की दुकानों पर खुलेआम  बेची और पिलाई जा रही शराब के मामले के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने स्वभाविक हैं। मंगलवार देर शाम दर्जनों ग्रामीणों और महिलाओं ने मोतीचूर में एक फास्ट फूड की दुकान पर धावा बोल दिया।

महिलाओं ने  दुकान के भीतर से  कई शराब की बोतलें और  पव्वे भी बरामद किए। जिसके बाद महिलाओं ने  इसकी सूचना पुलिस को दी और पकड़ी गई शराब  पुलिस के हवाले कर दी।ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दुकान में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि हरिपुरकलां की गलियों  में खुलेआम शराब व नशीले पदार्थ की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि  यहां  फास्ट फूड की दुकानों पर खुलेआम  शराब परोसी जा रही है ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस को जानकारी होने के बाद भी  इन अवैध कारोबारियों पर कोई कार्रवाई  नहीं  करती है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि  गांव में बढ़ते नशे के प्रचलन से आपराधिक घटनाएं भी  लगातार  बढ़ती  जा रही हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇