नाबालिक से दुराचार कर बनाया गर्भवती, डरा धमका कराया गर्भपात, अब पॉक्सो एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज..

सालभर तक नाबालिग से रेप कर बनाया गर्भवती, जबरन कराया एबॉर्शन, अब पॉक्सो एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज..
अल्मोड़ा। देवभूमि में राक्षसी प्रवर्ति के लोगों की कमी नही हैं, देवभूमि में भी अब आयदिन नाबालिक बच्चियों से छेड़छाड़ व रेप की घटनाएं सामने आ जाती हैं, ऐसा ही एक चैकाने वाला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहाॅ नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है।
घटना देवभूमि के अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया की है जहाॅ एक आरोपी नाबालिग लड़की से बीते एक साल से दुराचार कर रहा था, और किसी को समय रहते आरोपी के घृणित कृत की भनक भी नही लगी लेकिन जब नाबालिग के गर्भवती हुई तब जाकर पीड़िता के परिवार को भी इस बात की जानकारी हुई, आरोप है कि उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के परिवार को डरा घमका कर जबरन पीड़िता का गर्भपात भी करवा दिया। पूरी घटना में सबसे सनसनीखेज बात ये निकलकर सामने आ रही है कि पीड़िता के गर्भपात करवाने में पीड़िता के भाई ने भी आरोपी का साथ दिया। 
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के परिवार को चुप कराने के लिए डराने धमकाने की बहुत कोशिश की लेकिन पीड़िता के पिता ने आखिरकार आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने पिड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और जल्द ही आरोपी की गिरफतारी की कोशिश की जा रही है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇