रूद्रप्रयाग बांगर के नीरज सेमवाल को पीसीएस परीक्षा में 7वीं रैंक, बने डिप्टी एसपी
पहाड़ी खबरनामा / रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिले के सुदूर बांगर क्षेत्र के होनहार बेटे नीरज सेमवाल ने पीसीएस परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल की है, उनका चयन डीप्टी एसपी पद पर हुआ है। नीरज मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के सूदूरवती क्षेत्र बांगर पट्टी के डांगी गांव के निवासी है।
पीसीएस परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी बने नीरज सेमवाल की प्रारम्भिक शिक्षा अगस्तमुनि में हुई, जबकि नीरज सेमवाल ने उच्च शिक्षा देहरादून में हासिल की, नीरज के पिता चक्रधर सेमवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं जबकि नीरज की माता जी गृहणी हैं।
वर्ष 2010 की पीसीएस परीक्षा में चुने गए नीरज वर्तमान में टैक्स आॅफिसर के रूप में तैनात हैं, और 2016 की पीसीएस परीक्षा में उन्होने 7वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद अब उनका चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है, आपको बतादें कि बचपन से ही नीरज पढ़ने में काफी होशियार हैं, और विघायल समय सिविल सेवा परीक्षा को ही उन्होने अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया था। ऐसे में नीरज पूरे रूद्रप्रयाग जिले के उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गये हैं जो कि सिविल सेवा परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
