नरेन्द्र नगर - महाविद्यालय को मिला भव्य भवन, मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण..
सृजनात्मक शिक्षा से विकास को मिलेगी गति-सुबोध
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर।
नरेंद्र नगर। वर्ष 1919 से 1923 के बीच महाराजा नरेंद्र शाह द्वारा बसाए गए इस ऐतिहासिक नगरी में पहाड़ के सबसे पुराने उच्च शिक्षा का पहला महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में स्थापित हुआ है। आज उसी महाविघालय के 8 करोड़ 55 लाख की लागत से बने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय भवन नरेंद्र नगर का लोकार्पण प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कॉलेज और स्थानीय जनता की ओर से ढोल नगाड़ों के बीच फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सरस्वती के चित्र के अनावरण तथा दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ कृषि मंत्री से पत्रकारिता विभाग की प्रयोगशाला के लिए 6 शिक्षण कक्ष हेतु धनराशि स्वीकृत कराने को मांग पत्र सौंपा। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शिक्षा से ही सृजनात्मकता और अनुशासन के दम पर ना सिर्फ चारित्रिक विकास होगा बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव में मील का पत्थर साबित होगा। छात्रों से उन्होंने कहा कि प्रतियोगितात्मक और विकास की इस भागदौड़ युग में चुनौतियां बहुत हैं, मगर आत्मविश्वास, सीखने की ललक और संघर्ष की क्षमता रखने वालों की सदैव सफलता कदम चूमती है। कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कृषि मंत्री ने पुस्तकालय तथा फर्नीचर के लिए कुल पांच लाख रुपए विधायक निधि से महाविद्यालय को देने की घोषणा की। कृषि मंत्री को कालेज की ओर से भेंट की गई शाल पर उन्होंने छात्रों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का नाम पूछने पर छात्रों द्वारा उच्चारित नाम शिक्षक डॉक्टर संजय महर को सम्मान के साथ अपनी शाल भेंट कर दी। उनियाल ने विद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि महाविद्यालय का शिक्षक स्टाफ बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 8 करोड़ 55 लाख की धनराशि से बने तिमंजला कॉलेज भवन में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन के अलावा वाणिज्य संकाय के भूतल में कॉमर्स, प्रथम तल में वाणिज्य एवं पत्रकारिता कक्ष तथा द्वितीय तल में पर्यटन कक्षों के निर्माण के साथ बहुउद्देशीय हाल का निर्माण किया गया है, यह निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम टिहरी शाखा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार तथा संचालन कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर संजय महर ने किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूडी, ब्लॉक प्रमुख विनीता बिष्ट, उप जिला अधिकारी युक्ता मिश्र, विनोद कुकरेती, डॉ हिमांशु जोशी, डॉक्टर सृचना, ममता ,आशा, साकेत, सरिता आदि उपस्थित थे।
