24 घंण्टों में पुलिस ने चोरों के गिरोह से लाखों की ज्वैलरी जब्त कर पहुचाया सलाखों के पीछे..
![]() |
| फोटो- पुलिस द्वारा रूद्रप्रयाग में ज्वैलरी चोर गिरोह को पकड़ा गया। |
पहाड़ी खबरनामा ने आपको दिन में दिखाया था कि किस तरह से मेरठ के एक चोरों का गिरोह चारधाम यात्रा में आया हुआ है और ज्वैलरों को अपना शिकार बना रहा है, हमारी खबर की अब पुलिस ने भी पुष्ठि कर दी है और पुलिस ने घटना के 24 घण्टों के अन्दर गिरोह की एक महिला सहित 3 सदस्यों को गिरफतार कर लिया है।
आपको बतादें कि अजवीर सिंह पंवार ज्वैलर्स भीरी के द्वारा थाना ऊखीमठ में शिकायत की गयी थी कि उसकी ज्वैलरी की दुकान से लगभग 85000 रूपये का कीमती सामान (जेवरात) को चोरी किया गया है। तहरीर के आधार पर थाना ऊखीमठ में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान विवेचना में दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तत्काल टीमों का गठन करते हुए जनपदीय थानों को सूचित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर तैयार किये गये व्हाटएप्प ग्रुप में सूचना प्रेषित की गयी। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे लोगों को कस्बा गुप्तकाशी में देखा गया। इन लोगों को ऊखीमठ व गुप्तकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुप्तकाशी से पकड़ा गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर उनके 01 महिला व 02 पुरूषों की संलिप्तता सामने आयी। इनके साथ में अन्य 01 महिला व 04 बच्चे इस कृत्य में संलिप्त नहीं पाये गये। इनके द्वारा इस कृत्य को करने हेतु वाहन आर्टिका कार का प्रयोग में लाया गया था। इस वाहन के कागजात न होने के कारण वाहन को सीज कर लिया गया है। पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया है कि इनके द्वारा रास्ते में विभिन्न स्थानों पर से चोरी की गयी है, चोरी किये गये स्थलों के नाम जानकारी इनको नहीं है। इनके द्वारा की गयी अन्य चोरियों के सम्बन्ध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी अजय सिंह का कहना है कि तलाशी के दौरान इनके पास से करीब डेढ़ से पौने दो लाख के लगभग की सामग्री बरामद हुई है। इस घटना में संलिप्त 01 महिला व 02 पुरूषों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इनके कब्जे से अजवीर सिंह की दुकान से चोरी किया हुआ सारा कीमती सामान जेवरात इत्यादि बरामद किया जा चुका है, अन्य चोरी किये गये जेवरात के सम्बन्ध में इन लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा बरामद जेवरात (सोने व चांदी के)
मंगलसूत्र (तिमणियां), एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी टॉप्स, एक सिंगल टॉप्स, सुई तागा (कान में पहने वाला जेवर), 23 जोड़ी छोटे-बड़े कुण्डल, 55 नोजरिंग, 28 नोजपिन, 1 जोड़ी पायल 2 अलग-अलग पायल, उक्तानुसार (कुल बरामद जेवरात (सोने व चांदी के) का मूल्य डेढ़ से पौने दो लाख के लगभग)
ये हैं पुलिस द्वारा गिरफतार किए गये अभियुक्त..
सोनू उर्फ मोनू वर्मा निवासी ग्राम हज्जूपुर, थाना प्रतापनगर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।
संजय वर्मा पुत्र श्री महेन्द्र वर्मा निवासी म0नं0 02 वैशाखी इन्क्लेव गोविन्दपुरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
पिंकी शर्मा पत्नी स्व0 पिंटू वर्मा निवासी मोहल्ला मोहरिमपुर, थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।
