देवभूमि की बिटिया साक्षी चौहान के हौसले को किजिए सलाम! हादसे में गंवा चुकी पैर, फिर भी नेशनल बास्केटबॉल चैम्पीयनशिप जीत कर की मिशाल कायम..

देवभूमि की बिटिया साक्षी चौहान के हौसले को किजिए सलाम! हादसे में गंवा चुकी पैर, फिर भी नेशनल बास्केटबॉल चैम्पीयनशिप जीत कर की मिशाल कायम। 
 साक्षी चौहान
फोटो- टिहरी गढ़वाल बगसारी गांव की रहने वाली साक्षी। 
पंचम दीक्षित / ऋषिकेश। 
पहाड़ की बेटी साक्षी चौहान के हौसले की दास्तान आपको सुनाऐं उससे पहले आप शायर साहिर लुधियानवी की शायरी की इंन दो पंक्तियों को पढिए-
"हजार बर्क गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें 
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं"


शायर साहिर लुधियानवी की शायरी की इंन दो पंक्तियाॅ भी देवभूमि की साक्षी चौहान के लिए नाकाफी सी लगती हैं, मूल रूप से बगसारी गांव टिहरी गढ़वाल की रहने वाली साक्षी ने महज नौ साल की उम्र में हुए बस हादसे की वजह से एक पैर पूरी तरह से खो दिया था, यही साक्षी का नही दूसरा पैर भी बमुश्किल बड़े ऑपरेशन और प्लास्टिक सर्जरी से बचाया जा सका, मगर साक्षी ने अपने अपनी असहनीय पीड़ा अक्षमता का घर बैठकर अपनी किस्मत का रोना कभी नही रोया बल्कि अपनी दिव्यांगता को ही अपनी ताकत के रूप में निखार दिया। हाल में गुमानिवाला ऋषिकेश में विनोद सिंह चौहान और नैना देवी की पुत्री साक्षी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है, एक पैर से दिव्यांग है। 


 साक्षी चौहान
फाटो- नेशनल बास्केटबॉल चैम्पीयनशिप जीत के बाद अपनी टीम के साथ साक्षी। 
लेकिन कभी भी अपने जज्बे पर अपनी दिव्यांग्यता को हावी नही होने दिया हमेशा सामाजिक कार्यो  खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, अपनी शिक्षा ग्रहण करने के समय से ही साक्षी ने सड़को में कचरा उठाने वाले बच्चो को पढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया था, जिसमे साक्षी को रोजाना 50 किलोमीटर बस का सफर तय करना पड़ता था, उसके बाद भी साक्षी का कुछ अलग कर गुजरने का जज्बा नही रुका और साक्षी ने मैराथन और बास्केटबॉल खेलने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया, पहले भी साक्षी हाफ मैराथन में पुरुस्कार अपने नाम किया और अब साक्षी नैशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए चैंपियन टीम का हिस्सा रही।
जीत के बाद ऋषिकेश पहुचने पर हुआ साक्षी चौहान का जोरदार स्वागत। 


 साक्षी चौहान
फोटो- ऋषिकेश पहुचने पर गढ़वाल महासभा ने किया भव्य स्वागत। 
छठवीं नैशनल व्हील चेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप-2019 में खिताब जीती टीम का हिस्सा रही साक्षी चैहान जीत के बाद आज शाम लौटी अपने घर लौटी। क्षेत्र वासियो एवं गढ़वाल महासभा से जुड़े लोगो ने साक्षी फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने साक्षी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर समान्नित किया। डॉ नेगी ने बताया की अगर अपने अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी अक्षमता आड़े नही आती है जिसकी जीती जागती मिसाल है 23 वर्षीय साक्षी चैहान है। इस मौके पर स्वागत करने वालो में पार्षद विजेंदर मोघा, बिपिन पंत, दिनेश पैन्यूली, उत्तम सिंह असवाल, अनूप बहुगुणा, संदीप चौहान, विनोद जुगलान, राजेन्द्र चौहान, जनार्धन कैरवान, नरेश वर्मा सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
साक्षी की टीम ने इन टूर्नामेंन्टों में की है जीत हासिल- 

6th national Wheelchair basketball 
15 team played only
24 jun we won 1st match Against udisha
27 Jun we won 2nd match against Delhi
28 Jun 3rd we won 3rd match against karnataka
29 Jun final match we won against tamilnadu

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇